हनुमान
ही मंकी किंग है.
रामायण
मे
हनुमान जी का नाम आता है और हनुमान जो
राम के शिष्य थे प्रभु राम को अपना गुरु मानते थे और यह बात सभी को पता है प्रभु हनुमान जी कितने सकती
साली थे . हनुमान के बारे मे भारतिए
ग्रंथ में ख़फ़ी उलेख है बचपन मे हनुमान बोहोत शक्तिशाली
थे और हनुमान के पास एक गदा था जो उनकी ताकत था हनुमान
इतने सक्तिसहली थे वो अगर चाहते थे तो राबन का विनाश अकेले करदेते और लंका को
ध्यानश करदेते लेकिन हनुमान ने इस नही किया वो चाहते थे कि उनकी गुरु राम रावण
का विनाश करे प्रभु हनुमान जी के बचपन मैं एक श्राफ
मिलता एक ऋषि ने उनको श्राफ दियाथा की वो अपनी सारी सकती भुल जाए लेकिन उनके पास ऐसा सकती था कि उनसे सारे दनब डरते थे रामायण के अनुसार
हनुमान ने सूर्य को अम्ब समज कर निगल लिया था और वओ एक परबत को ब एक हाथ से उठा
लएथे उसे पता चलता है उनके पास कितना सकती था।
दोस्तों ऐसी ही कुछ शक्तियाँ चीन के पौराणिक पत्र maonkey
king मे भी मिलती हैं आइये जानते हैं क्या हनुमान जी ही monkey
किंग हैं
हिंदू
धर्मग्रंथों में हनुमान जी के बचपन के बारे में जो किस्से दर्ज हैं वो बताते हैं
कि हनुमान जी बचपन में बेहद शरारती थे. ऐसा ही चीन के धर्मग्रंथों में मंकी किंग
के बारे में लिखा है. बाकायदा मंकी किंग की शरारतों का चीनी दंतकथाओं में विस्तार
से वर्णन है. एक जिक्र तो ये भी है कि मंकी किंग ने बाकायदा स्वर्ग पर आक्रमण कर
दिया था. हनुमान की तरh मंकी किंग ब अमर है क्या मंकी king कोई और नही वो हनुमान है ???? माना जाता है हनुमान प्रभु शिवः का एक
अंश है और शिव का घर कैलाश परबत मैं है बो परबत अभी चीन मैं है
अब
मंकी किंग और हनुमान जी के हथियारों को देखिए. चीनी धर्मग्रंथों के मुताबिक मंकी
किंग सिर्फ एक ही हथियार से लड़ते थे और वो धातु की बनी एक लाठी जैसा था. यानी वो
धारदार हथियार का इस्तेमाल नहीं करते थे. हनुमान जी के द्वारा भी कभी किसी धारदार
हथियार के इस्तेमाल का जिक्र रामायण में नहीं है. वो सिर्फ गदा से युद्ध करते थे. गदा
जिसके बारे में शायद चीनी संस्कृति को उस वक्त जानकारी तक नहीं थी लेकिन ये समानता
भी अपने आप में कम नहीं कि दोनों के हथियार काफी हद तक एक दूसरे से मिलते-जुलते
थे.
सारे
बातें को सुनके बाद पता चलता है कि श्याद हनुमान ही मंकी किंग है.
No comments:
Post a Comment